प्रियंका की गिरफ्तारी के खिलाफ मौन उपवास पर बैठे कांग्रेसी
देहरादून। लखीमपुर खीरी जाते वक्त कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी को रोकने और अभद्रता के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून में मौन उपवास पर बैठ गए। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा के आगे बैठे हैं। मौन उपवास पर जाने से पहले गोदियाल ने केंद्र और यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा कि भाजपा सत्ता के अहंकार में डूबी है। लोकतंत्र की रक्षा के लिये आवाज उठाने पर विपक्ष का उत्पीड़न किया जा रहा है। कांग्रेस जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, लालचंद शर्मा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलबीर सिंह रॉवत, राजेश चमोली, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, अनूप पासी, अनिल रॉवत, मोहन काला आदि भी मौजूद रहे।