विस चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
ऋषिकेश। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसके तहत नवंबर में श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। ग्रामीणों में पैठ बनाने के लिए 15 एवं 16 नवंबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का गांवों में रात्रि विश्राम और 26 नवंबर को भाजपा की खिलाफत के लिए संविधान बचाओ दिवस कार्यक्रम रखा है। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की कमियों से आमजन को रूबरू कराने के लिए 14 नवंबर से व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।
बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि 2022 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी प्रगतिशील विचारधारा और भविष्य के कार्यक्रम को जनता के बीच ले जाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनावी घोषणापत्र में, जिन मुद्दों का वायदा किया था, वो मुद्दे आज भी जस के तस हैं। अब फिर भाजपा उन्हीं मुद्दों को उठाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। भाजपा की इस चाल को कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। राज्य में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों को उजाकर किया जाएगा। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। किसान, भोजनमाता, आंगनबाड़ी वर्कर परेशान है। मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण, विनय सारस्वत, सुधीर राय, विजयपाल रावत, जयेंद्र रावत, सरोज देवराणी, विमला रावत, मदनमोहन शर्मा, जितेंद्र पाल, सोहनलाल रतूड़ी मौजूद रहे।