CM पुष्कर ने लेटलतीफी पर इन अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने का दावा भी किया है।गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य की जानकारी ली और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने सीएमओ और अन्य अधिकारियों से मेडिकल कॉलेज में बचे निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली.।वहीं, सीएम ने मेडिकल कॉलेज निर्माण की धीमी गति पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
उन्होंने यहां तक कहा कि बाहर की एजेंसी काम लेने के बाद उसे पूरा नहीं करती है।उन्होंने कहा कि कार्य समय से पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी।उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मेडिकल कॉलेज का बचा हुआ कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।ताकि इसका फायदा लोगों को जल्द मिल सके. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा एक बार फिर सत्ता में काबिज होने जा रही है।