उत्तराखंड

CM पुष्कर ने कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश का निरीक्षण किया

ऋषिकेश। मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार ऋषिकेश पहुंचे।सीएम के ऋषिकेश पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश का निरीक्षण किया। पहली बार ऋषिकेश आगमन पर कार्यकर्त्‍ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री रेल विकास निगम के बाईपास मार्ग स्थित कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने रेल परियोजना को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल योजना का कार्य तेजी से चल रहा है।

आज तक अलग-अलग फेस में करीब 14 किलोमीटर से अधिक रेल टनल का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परियोजना के सभी पैकेज पर काम जारी है। पैकेज-4 में सबसे लंबी रेल टनल बनाई जानी है, जिसके लिए टीवीएम तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्धारित समय पर काम पूरे करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री गुलर (दोगी) क्षेत्र में चल रहे परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचेंगे।

13 जनवरी 2021 को योग नगरी स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तो योग नगरी के रेलवे स्टेशन को देखकर बहुत खुश हुए थे. सतपाल महाराज ने कहा था कि जिस रेलवे स्टेशन की परिकल्पना उन्होंने की थी, उससे बेहतर स्टेशन बनकर तैयार हुआ है।

पर्यटन मंत्री ने कहा था कि चारधाम यात्रा और पहाड़ों की यात्रा के साथ-साथ देश की सीमा सुरक्षा के मामले में भी यह स्टेशन बेहद ही खास होगा. उन्होंने कहा था कि इस स्टेशन पर एक पुराना रेल का इंजन और पुराना एक पुराना प्लेन रखने की सिफारिश उनके द्वारा की जाएगी. ताकि, दुश्मन देशों को यह पता रहे कि सीमा की सुरक्षा के लिए हम पूरी तरह से मुस्तैद हैं

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी, जीएम आरवीएनएल मनोज कुमार पांडे, जीएम आरवीएनएल अजीत कुमार यादव, वरिष्ठ प्रबंधक ओपी मालगुडी, डीजीएम भूपेंद्र सिंह, विजय डंगवाल, अरुण कुमार शर्मा, वीएस मशाली, एजीएम रविकांत, विकास बहुगुणा, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *