उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी बोले उत्तराखंड में पलायन और जनसंख्या असंतुलन गंभीर विषय, जांच किसी को टारगेट करके नहीं हो रही

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन और जनसंख्या असंतुलन गंभीर विषय है। इसलिए सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन जांच किसी को टारगेट करके नहीं हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने राज्य के कुछ विशेष क्षेत्रों में जनसंख्या के ढांचे के गड़बड़ाने से हो रहे पलायन के कारण राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका जताई थी। शासन ने पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए थे। उन्हें कमेटियां गठित ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा गया है जो विदेश से या दूसरे राज्यों से आए हैं और फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाकर रह रहे हैं।

इस पर मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि सरकार ने सोच विचार कर ही जांच का आदेश दिया है और किसी को भी टारगेट करके जांच नहीं हो रही है। सरकार के इस कदम पर जहां कांग्रेस प्रश्न उठा रही है तो वहीं भाजपा के लैंसडौन विधायक दिलीप रावत खुलकर समर्थन में आ गए हैं। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने सरकार के फैसले को उचित बताते हुए आशंका जाहिर की कि हिंदू संस्कृति के खिलाफ युद्ध चल रहा है। भाजपा विधायक लैंसडौन दिलीप सिंह रावत ने कहा इस समय हिंदू संस्कृति के खिलाफ एक बहुत बड़ा युद्ध चल रहा है और हम लोग अपनी संस्कृति को बचाने के लिए संघर्षरत हैं। मैं पूर्व में भी कह चुके हूं कि तथाकथित संस्थाएं धर्मांतरण का काम कर रही हैं। यह देवभूमि है और हिंदुओं का एक आदर्श प्रदेश है। मैं समझता हूं कि यह बहुत अच्छा सराहनीय कदम है। कांग्रेस के लोगों का इसका समर्थन करना चाहिए। यदि वह समर्थन नहीं करते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यह जांच किसी को टारगेट करके नहीं हो रही है। सम सम्यक विचार करने के बाद ही सरकार ने यह कदम उठाया है। पलायन और जनसंख्या असंतुलन बहुत चिंता
का विषय है।

धर्म विशेष के नाम पर भेदभाव ठीक नहीं : गोदियाल

प्रदेश सरकार ने राज्य के कुछ विशेष क्षेत्रों में जनसंख्या के ढांचे के गड़बड़ाने से हो रहे पालयन के कारण राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका जताई है। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार जनसंख्या के दबाव को आधार बनाकर इसे सांप्रदायिक रंग देना चाहते है। कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए गोदियाल ने कहा कि यदि राज्य के लोग पलायन कर रहे हैं तो यह सरकार की विफलता को साबित करता है। राज्य में लोग ही नहीं पलायन आयोग तक पलायन कर गया। अब धर्म विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जो उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *