चुनावी रंजिश में गोली मारने वाला मुख्यारोपी गिरफ्तार
रुड़की। खानपुर के गिद्धावाली में चुनावी रंजिश के चलते गोली मारकर किसान को घायल करने के मामले के मुख्यारोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और खाखो बरामद हुआ। विधानसभा चुनाव में गिद्धावाली के अजीत और प्रीतम अलग-अलग प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे। 14 फरवरी को मतदान पूरा होने के बाद अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इस पर दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए थे। आरोप है कि झगड़े के दौरान प्रीतम के बेटे विशाल ने तमंचे से गोली चला दी थी।
गोली लगने से अजीत घायल हो गया था। फिलहाल उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया था। इस दौरान आरोपी पक्ष फरार हो गया था। खानपुर एसओ संजीव थपलियान के नेतृत्व में बनी टीम उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। देर शाम टीम ने दबिश देकर गोली मारने के मुख्यारोपी विशाल पुत्र प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर गोली चलाने में प्रयुक्त तमंचा और खोखा बरामद किया है। एसओ थपलियाल ने बताया कि मेडिकल कराने के बाद विशाल को कोर्ट में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई नवीन चौहान, विकास रावत, सिपाही अनिल कुमार, गोविंद सिंह और कुलदीप शामिल रहे।