Home उत्तराखंड चुनाव ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग और जिलाधिकारी...

चुनाव ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग और जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा ली गई ब्रीफिंग

रुद्रप्रयाग। आज दिनांक 12 फरवरी 2022 को क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त सुरक्षा कार्मिकों की पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल और जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री मनुज गोयल द्वारा ब्रीफिंग की गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा सबसे पहले आज जाने वाली 18 पोलिंग पार्टियों से सम्बन्धित सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग की गई, तत्पश्चात उनके द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।तत्पश्चात उपस्थित सम्पूर्ण सुरक्षा बल जैसे कि जनपद पुलिस, फायर, अग्निशमन, अभिसूचना, एसडीआरएफ पीएसी/आईआरबी, पैरामिलिट्री फोर्स, वन दरोगा एवं वन आरक्षक जनपद एवं गैर जनपद से प्राप्त होमगार्ड, पीआरडी की ब्रीफिंग की गई।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा उपस्थित सभी कार्मिकों को अवगत कराया गया कि हम सभी लोग अत्यधिक महत्वपूर्ण ड्यूटी हेतु यहां पर एकत्रित हुए हैं। उपस्थित सभी कार्मिकों की अलग-अलग प्रकार की ड्यूटियां हैं, और सभी प्रकार की ड्यूटियों का अपना महत्त्व है। और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम सभी को विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न कराना है।

इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित सुरक्षा कार्मिकों कार्मिकों को निम्नानुसार दिशा-निर्देश दिए गएः-
√ सभी कार्मिकों को अपनी निर्धारित वर्दी धारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
.प्रत्येक कार्मिक, अपने पास जनपद स्तर पर तैयार किया गया निर्धारित ड्यूटी कार्ड रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
.अपनी ड्यूटी के दौरान मृदु व्यवहार रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
.संयत एवं सभ्य भाषा का प्रयोग करने तथा अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार एवं दृढ़ रहने हेतु निर्देशित किया गया।
.पोलिंग बूथ से सम्बन्धित सभी कार्मिक यह सुनिश्चित कर लेंगे कि, वे कल प्रातः 7ः30 बजे यहीं क्रीडा मैदान में आकर उनके कार्ड में अंकित वाहन संख्या से सम्बन्धित वाहन में बैठ जाएंगे, सम्बन्धित पोलिंग पार्टियां स्वतः ही उस वाहन में आ जाएंगी। इस हेतु सभी वाहनों को विधानसभा वार पार्किंग पर लगाया गया है।
.क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि से पोलिंग बूथ हेतु रवाना होने पर सीधे अपने गन्तव्य पर ही रुकेंगे, किसी भी प्रकार से रास्ते में या कहीं पर भी अल्प विश्राम या रात्रि विश्राम नहीं किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
.इस बात का ध्यान रखा जाए कि निर्वाचन से सम्बन्धित विशेष कर पोलिंग ड्यूटियों में कोई भी कार्मिक अपने निजी वाहन का प्रयोग नहीं करेगा।
.पैरामिलिट्री फोर्स को अवगत कराया गया कि उनकी टीम सम्बन्धित पोलिंग पार्टी के साथ अलग वाहन से जाएगी, परन्तु दोनों वाहन साथ ही चलेंगे।
.स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया कि ईवीएम सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी है। सुरक्षा का मतलब सुरक्षा से है पर इसका मतलब यह कदापि नहीं होना चाहिए कि आप ईवीएम को अपनी अपनी अभिरक्षा (कब्जे) में लेंगे और न ही आपके द्वारा इसका वहन (कैरी) यानि लाने ले जाने की कार्यवाही की जायेगी।
.यह भी सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया कि, अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचने के उपरान्त कोई भी सुरक्षा कर्मी अपने स्थान से अन्यत्र नहीं जायेगा, अवगत कराया गया कि, वहां पर सभी व्यवस्थायें की गयी हैं।
.उपलब्ध व्यवस्थाओं के अतिरिक्त किसी बाहरी माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं का परित्याग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, अपना हर कार्य पूर्ण निष्पक्षता के साथ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
.मतदान दिवस को शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी भी पोलिंग बूथ पर नियुक्त सुरक्षा कार्मिकों की ही है, साथ ही लोगों की लाइन लगवाई जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि, सभी लोगों द्वारा मास्क धारण किया गया हो। सुरक्षा ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे तथा कोविड अनुरूप व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
.मतदान दिवस को मतदान प्रारम्भ से समाप्ति तक कोई भी सुरक्षाकर्मी मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा, यदि किन्हीं सुरक्षा कारणों से पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाया जाता है, केवल ऐसी दशा में ही मतदान कक्ष में जा सकेंगे तथा वांछित कार्य पूर्ण कर तुरन्त अपनी सुरक्षा से सम्बन्धित ड्यूटियों को निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
.मतदान की एक गरिमा होती है तथा यह गोपनीय तरीके से की जाने वाली प्रक्रिया होती है, इस बात का निश्चित ही ध्यान रखा जाये कि, कोई भी व्यक्ति अपना फोन मतदान कक्ष में न ले जाये और न ही वहां की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करे।
.आज सांयकाल से प्रचार इत्यादि भी बन्द हो जायेगा तथा इस बात को भी सुनिश्चित किया जाये कि, सम्बन्घित पार्टियों के लोग मतदेय स्थल से निर्धारित दूरी अधिकतम 200 मीटर से अधिक की दूरी पर रहेंगे। इस सम्बन्ध में अपने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी से भी उचित समन्वय बना लिया जाये।
.जिन पोलिंग पार्टियों की 15 तारीख में वापसी है, सुनिश्चित करेंगे कि, मतदान के उपरान्त भी वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे, किसी भी दशा में अन्यत्र या आधे रास्ते में नहीं आयेंगे। मतदान के उपरान्त भी ईवीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी सुरक्षा कार्मिकों की ही है।
.स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि, ड्यूटी अवधि में किसी भी प्रकार के नशीले एवं मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे।
. उपस्थित जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों तथा इनसे सम्बन्धित कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि, उनकी ड्यूटी ब्रीफिंग के उपरान्त से ही प्रारम्भ हो गयी है, सभी अपने प्रभारी अधिकारियों व कार्मिकों से आपसी समन्वय बना लेंगे।
.थाना, चौकियों, क्रीड़ा मैदान, मुख्यालय हेतु अलग से रिजर्व कार्मिक एवं वाहन उपलब्ध कराये गये हैं, इनका अभी से उपयोग किया जाये तथा फोर्स की निरन्तर विजिबिलिटी दिखाई देनी चाहिए।
. शस्त्र से सम्बन्धित ड्यूटियों के अतिरिक्त अन्य सभी ड्यूटियों में जाने वाले कार्मिकों को हर हाल में डण्डा साथ में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया, तथा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ड्यूटियां डण्डे के साथ नियुक्त रहेंगी।
.आज रवाना हो रही 18 पोलिंग पार्टियों से सम्बन्धित कार्मिकों को पहले ही उपरोक्तानुसार सभी बिन्दुओं पर अलग से ब्रीफ कर लिया गया था तथा निर्देशित किया गया कि, आप लोगों को आज से ही अपने कर्तव्यां का निर्वहन करना है। कल रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों से सम्बन्धित सुरक्षा कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि, वे कल प्रातः समय से आकर अपनी पोलिंग पार्टियों के साथ अपने गन्तव्य के लिए रवाना होंगे।

तत्पश्चात जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग श्री मनुज गोयल द्वारा उपस्थित सभी कार्मिकों का मार्गदर्शन करते हुए सम्बोधन किया गया। अवगत कराया गया कि, सुरक्षा से सम्बन्धित सारे बिन्दुओं पर पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा आप लोगों को ब्रीफ कर दिया गया है। आप लोग वर्तमान समय में निर्वाचन आयोग के अधीन प्रतिनियुक्ति पर हैं, अतः आपको आयोग की अपेक्षा के क्रम में सतर्क होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। कहा गया कि, अनुशासन सर्वोपरि है, यदि आप स्वयं में अनुशासित हैं तो आपके सारे कर्तव्य एवं ड्यूटियां अच्छे से हो सकेंगी। हम आप सभी लोग लोकतन्त्र की एक महत्तवपूर्ण ड्यूटी करने जा रहे हैं। स्वस्थ, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं मतदान कराना हमारी जिम्मेदारी है, न केवल कराना अपितु यह सब हमारा आचरण एवं कर्तव्य व व्यवहार में भी स्पष्ट तौर पर झलकना चाहिए कि, हमने निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।

जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाले निर्वाचन हेतु कुल 361 बूथों पर मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना होनी हैं, जिनमें से 18 पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो गयी हैं, शेष 343 पोलिंग पार्टियां कल प्रातः काल रवाना होंगी। जनपद रुद्रप्रयाग में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से निर्वाचन ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्यक्ष तौर पर 03 पुलिस उपाधीक्षक, 06 निरीक्षक, 28 उपनिरीक्षक, 04 महिला उपनिरीक्षक,14 वन दरोगा, 34 मुख्य आरक्षी, 276 आरक्षी, 43 महिला आरक्षी, 31 वनआरक्षक, 510 होमगार्डस (110 जनपद से 400 गैर प्रान्त राजस्थान से) 200 पीआरडी, 02 प्लाट्रून 01 सैक्शन पीएसी/आईआरबी, 1 कम्पनी 2 प्लाट्रून 1 सैक्शन सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स लगी हुई हैं।

अन्त में जनपद रुद्रप्रयाग के इन दोनो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस बल को उनके द्वारा की जाने वाली ड्यूटी हेतु शुभकामनायें प्रेषित करते हुए ब्रीफिंग समाप्त की गयी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, सभी थाना व चौकी प्रभारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निर्वाचन प्रकोष्ठ, प्रभारी आशुलिपिक/मीडिया सैल प्रभारी, सहित निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले सभी सुरक्षा कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

चार जून को उत्तराखंड में चारों ओर खिलेगा कमल- मुख्यमंत्री

नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बेतालघाट में जनसभा नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी...

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा हरिद्वार में कार्यकर्ताओं की बैठक ली

प्रधानमंत्री ने विगत 10 वर्षों में देश के हर तपके के लिए किया काम -  पूर्व सीएम  2047 का भारत विकसित भारत होगा - पूर्व सीएम...

कांग्रेस में कोई टिकट लेने को तैयार नहीं था – सीएम

पिथौरागढ़ में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीडीहाट में लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

चार जून को उत्तराखंड में चारों ओर खिलेगा कमल- मुख्यमंत्री

नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बेतालघाट में जनसभा नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी...

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा हरिद्वार में कार्यकर्ताओं की बैठक ली

प्रधानमंत्री ने विगत 10 वर्षों में देश के हर तपके के लिए किया काम -  पूर्व सीएम  2047 का भारत विकसित भारत होगा - पूर्व सीएम...

इनकम टैक्स मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की कांग्रेस की याचिका

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग द्वारा शुरू की गई टैक्स...

कांग्रेस में कोई टिकट लेने को तैयार नहीं था – सीएम

पिथौरागढ़ में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीडीहाट में लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में...

मिर्जापुर सीजन 3 का फर्स्ट लुक आउट, गुड्डू भैया और गोलू कुर्सी के दावेदार

ओटीटी की दुनिया पर राज करने वाले कालीन भैया और गुड्डू पंडित एक बार फिर ‘मिर्जापुर 3’ के साथ वापसी करने जा रहे हैं....

नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

चुनाव में कानून व्यवस्था के दावे के बीच गुरुद्वारे में गोलियों की तड़तड़ाहट हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा किया जाएगा-डीजीपी नानकमत्ता। लोकसभा चुनाव के...

हर बार की तरह इस बार भी महंगाई का बोझ लेकर आ रहा नया वित्तीय वर्ष

राजमार्गों पर टोल शुल्क के साथ ही पानी की दरों में भी होगी बढ़ोत्तरी  जून तक नहीं पड़ेगा बिजली की दरों में बढ़ोतरी का बोझ देहरादून।...

कपड़ों से नहीं निकल रहा होली का रंग, तो इन ट्रिक्स की मदद से मिनटों में होगा ये साफ

होली खेलना हर किसी को पसंद होता है. कई लोग पक्के रंग से होली खेलते हैं, तो कई गुलाल से, ऐसे मैं कपड़ों पर...

निर्वाचन टीम को पोलिंग बूथ तक लाने वाले वाहनों का किराया तय

3 करोड़ 60 लाख मूल्य की जब्ती देखें, तय किराया देहरादून। इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ई.एस.एम.एस) के तहत राज्य में अभी तक 3 करोड़ 60 लाख...

आईपीएल 2024- रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया 

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर  नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार प्रदर्शन के साथ...

Recent Comments