किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट करेगी महापंचायत
सुल्तानपुर, लम्भुआ । लगातार सातवें दिन किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट पिछले 7 दिनों से लम्भुआ तहसील के पुराने परिसर मे में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन राजस्व विभाग मामलों को लेकर अफसरों की आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है। 7 दिन से धरना दे रहे किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। बुधवार को ऐलान किया गया है। कि यदि चार दिन के भीतर उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ तो वे महापंचायत का आयोजन कर सकते हैं। इसके लिए एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन उनके दफ्तर तक पहुँचा दिया गया है।दरअसल भारतीय किसान यूनियन (अंबावता गुट) के पदाधिकारी विभिन्न मुद्दों को लेकर बीते तीन सितंबर से पुरानी तहसील परिसर में धरना दे रहे हैं।
पहले दिन ज्ञापन लेने पहुँचे तहसीलदार व एसओ उन्हें मनाने में कामयाब नहीं हुए तो धरना जारी रखने का फैसला किया गया। लगातार छः दिन से यह धरना पुरानी तहसील परिसर में चल रहा है। संबोधित ज्ञापन उनके दफ्तर में पहुँचा दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि पूर्व में दिए गए किसी भी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ । न ही विभागीय कर्मियों अफसरों ने इसके लिए कोई प्रयास ही किया है। इससे किसानों में रोष व्याप्त है। चेतावनी दी गई है कि आगामी 11 सितंबर तक यदि समस्या समाधान नहीं हुआ तो 13 सितंबर को बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। बुधवार के धरना में प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, जिलाध्यक्ष रमा शंकर चौधरी, जिला महासचिव गौरी शंकर पाण्डेय, मोकिम खान, सरिता सिंह, अरविन्द उपाध्याय, कृष्ण कांत पाठक, दूधनाथ मिश्र, राजेश यादव, पवन मिश्र, रामचंद्र यादव, दयाराम सरोज, फिरतू, नसीम आदि मौजूद रहे।