विश्व निमोनिया दिवस पर बाल रोग विभाग के वार्ड का सौन्दर्यीकरण किया
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से बाल रोग विभाग के वार्ड का सौन्दर्यीकरण किया गया। जिसके तहत सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार के निर्देश पर वार्ड में इलाज के लिए भर्ती बच्चों के बैड में रंग-बिरंगी कार्टून युक्त चादरें, प्रिंटेड पर्दे सहित पोस्टर लगाये गये। जिन्हें देखकर वार्ड में भर्ती बच्चे काफी उत्साहित दिखे। वार्ड का स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर की तरह सजाया गया। बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. व्यास राठौर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के वार्ड में सौन्दर्यीकरण किये जाने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सौन्दर्यीकरण करने से बच्चों को सकारात्मक वातावरण मिलता है और बच्चे इलाज के दौरान खुश भी रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक निम्मी कुकरेती ने कहा कि विश्व निमोनिया दिवस पर जगह-जगह अस्पतालों के बच्चों के वार्डों को सजाया गया, ताकि बच्चों को घर जैसा मौहाल मिल सके। जबकि स्वच्छता भी बनी रहे, इसके लिए कार्य किया गया। इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार, मनमोहन देवली, स्वेता गुंसाई, डॉ. सतीश कुमार सहित बेस अस्पताल के बाल रोग विभाग के डॉक्टर व नर्स- कर्मचारी मौजूद थे।