बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की हर्षा हत्याकाण्ड की उच्चस्तरीय जांच की मांग
हरिद्वार। कर्नाटक मेंं हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बजरंग दल के जिला संयोजक जिवेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया व राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर घटना की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों को कड़ा दंड दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिवेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या से पूरे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग लगातार देश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। हिंदू समाज के युवाओं की हत्या की जा रही है। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। हत्या में शामिल सभी लोगों को कड़ा दण्ड दिया जाए।
नवीन प्रधान, देवेंद तोमर, भूपेंद्र सैनी, ललित बजरंगी आदि ने कहा कि हिंदू समाज का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत हर्षा की हत्या की गयी है। सरकार से मांग करते हुए कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में अमित हिमांशु कुमार कपिल कुमार उदय सिंह लाला दीपक साजन बजरंगी बब्लेश चौहान कपिल विश्नोई अरुण जैन हिमांशु सैनी प्रदीप सिंघानिया जया कश्यप,अंजली राजपूत, प्रिया राजपूत, भूपेंद्र चौहान विजय सिंह।