उत्तराखंड

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में भी किया 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा, बोले- पुराने बिल भी होंगे माफ

नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से आज बड़ा ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में AAP की सरकार बनने के बाद आम लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री (Free Electricity) दी जाएगी। केजरीवाल ने वादा किया कि उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद पुराने सारे बिल माफ कर दिए जाएंगे। आप की सरकार लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली देगी। साथ ही किसानों को भी मुफ्त बिजली दी जाएगी।

इसके अलावा सीएम ने कहा कि भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया, लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है।

गौरतलब है कि बीते दिनों ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों को फ्री बिजली देने के बारे में एक ट्वीट कर संकेत दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, ‘दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री है। क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?’ देहरादून दौरे से पहले सीएम केजरीवाल का यह बयान उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल के दिनों में प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच आम आदमी पार्टी जिस तरह से सक्रिय हुई है, सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद सियासत और गहराने की संभावना है।

देहरादून में जनता से किया वादा
आज देहरादून दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को बिजली से जुड़ी 4 गारंटी दी। केजरीवाल ने कहा, ‘सत्ताधारी पार्टी के पास CM ही नहीं, इनकी पार्टी ख़ुद कहती है कि हमारा CM खराब, BJP में CM की लड़ाई चल रही है। विपक्ष के पास नेता नहीं है, वो दिल्ली के चक्कर काटने में व्यस्त हैं, ऐसे में उत्तराखंड के विकास के बारे में कौन सोचेगा।’ केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड के बहुत लोग रहते हैं और वो बताते हैं कि दिल्ली में किस तरह विकास हो रहा है। आज मैं खासकर बिजली के क्षेत्र में 4 बातों की गारंटी देकर जा रहा हूं। ये चुनावी जुमला नहीं है।

AAP की 4 गारंटी
1- जैसे दिल्ली में करके दिखाया वैसे ही उत्तराखंड में हमारी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी, 300 यूनिट तक हर परिवार को फ्री बिजली मिलेगी।
2- पुराने बिल माफ किए जाएंगे, नए सिरे से शुरुआत होगी।
3- कोई पावर कट नहीं होगा, 24 घन्टे पूरी बिजली देंगे।
4- किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।

कौन होगा AAP का CM
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने देहरादून में यह भी कहा कि सरकार बनी तो उत्तराखंड में 5 साल तक किसी भी चीज पर एक्स्ट्रा टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा और न ही एक्स्ट्रा लोन लिया जाएगा। उत्तराखंड में AAP की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने पर भी केजरीवाल ने बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के लिए सीएम का फेस होगा। मैं बहुत जल्दी आऊंगा और सीएम फेस की घोषणा करके जाऊंगा।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *