ऐश्वर्या की फिल्म पोन्नियन सेल्वन की रिलीज टली
ऐश्वर्या राय बच्चन की पिछली फिल्म फन्ने खान को भले ही दर्शकों ने नकार दिया हो, लेकिन उनकी आने वाली फिल्म पोन्नियन सेल्वन को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसे साउथ के मशहूर निर्देशक मणिरत्नम बना रहे हैं। अब खबर है कि पोन्नियन सेल्वन तय समय पर रिलीज नहीं होगी। इसके बाद फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों का दिल तो बेशक टूट जाएगा। रिपोर्टों के मुताबिक, पोन्नियन सेल्वन अगले साल अप्रैल में दर्शकों के बीच आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई है। यह जुलाई, 2022 के बाद ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्माताओं ने तो 2022 की गर्मियों में फिल्म पर्दे पर लाने का फैसला किया था, लेकिन फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम ज्यादा समय ले रहा है, इसलिए गर्मियों के बजाय फिल्म अब अगले याल जुलाई-अगस्त के मध्य ही पर्दे पर आ सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की टीम ने डबिंग शुरू कर दी है, लेकिन वीएफएक्स का काम काफी बचा है। एडिटिंग पूरी होने के बाद यह तय किया जाएगा कि फिल्म का कोई सीन दोबारा शूट करना है या नहीं। फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार होने के बाद ही रिलीज डेट फाइनल की जाएगी। बता दें कि यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। इसका दूसरा पार्ट अगले साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत में रिलीज हो सकता है।
ऐश्वर्या इस फिल्म में नंदिनि और उनकी मां मंधाकिनी यानी डबल रोल में नजर आएंगी। इसमें विक्रम, कार्थी, त्रिशा कृष्णा, प्रकाश राज, जयराम रवि और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे कई कलाकार हैं। यह 1995 में आई कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पोन्नियन सेल्वन पर आधारित है। इसकी कहानी साउथ के सबसे शक्तिशाली राजा पर आधारित है। फिल्म को 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया जा रहा है। इस फिल्म के सेट से ऐश्वर्या का लुक भी लीक हो चुका है।
मां बनने के बाद ऐश्वर्या ने फिल्म जज्बा से बॉलीवुड में वापसी की थी। इसके बाद उनकी सरबजीत, ऐ दिल है मुश्किल और फन्ने खान जैसी तीन फिल्में आईं। हालांकि, ऐ दिल है मुश्किल को छोड़ किसी भी फिल्म में ऐश्वर्या ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसे दर्शक याद कर सकें। ऐश्वर्या के कमबैक से बॉलीवुड को उम्मीदें थीं कि एक अच्छी और खूबसूरत नायिका वापस आएगी, लेकिन ऐश्वर्या कसौटी पर खरी नहीं उतरीं।
ऐश्वर्या ने मणिरत्नम की तमिल फिल्म ईरूवर से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम ही थे। यह तमिल पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। मणिरत्नम और ऐश्वर्या ने फिल्म गुरू और रावण में भी साथ काम किया।