मनोरंजन

सालों बाद अमिताभ के साथ काम करेंगे डैनी, सारिका भी कर रही हैं ‘ऊंचाई’ से कमबैक

सूरज बडज़ात्या की आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ की कास्ट में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा के साथ अब इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों का नाम और जुड़ गया है। इस फिल्म के जरिए डैनी डेन्जोंगपा सालों बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं। डैनी के अलावा फिल्म से अभिनेत्री सारिका का नाम भी जुड़ा है, जो लंबे समय के बाद फिल्मी पर्दे पर अपना कमबैक करने की तैयारी में हैं।

हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी क्लासिक और पारिवारिक फिल्में बनाने वाले फिल्मकार सूरज बडज़ात्या निर्देशक के तौर पर अपनी सातवीं फिल्म ऊंचाई की तैयारियों में जुटे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ फिल्म ऊंचाई में सारिका और डैनी डेन्जोंगपा भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होगी। शूटिंग के शुरुआती 40 दिन के लिए शूटिंग लोकेशन को नेपाल में रखा गया है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फिल्म चार दोस्तों की जिंदगी की एक प्यारी सी खूबसूरत कहानी पर आधारित होगी। इन दोस्तों की उम्र 60 से ऊपर दर्शायी जाएगी। ये चार दोस्त होंगे- अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी। सारिका और परिणीति के अलावा फिल्म के फीमेल किरदारों में नीना गुप्ता भी शामिल हैं।

नेपाल के शूटिंग शेड्यूल के बाद मुंबई और दिल्ली में शॉर्ट शेड्यूल रखा जाएगा और फिर इस फिल्म की शूटिंग को फाइनल टच दिया जाएगा। फिल्म को पांच महीने की अवधि में शूट किया जाएगा और मार्च 2022 तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। फिल्म ‘ऊंचाईÓ के बाद, सूरज अपने मैरिज ड्रामा प्रोजेक्ट पर काम करेंगे, जिसमें सलमान खान नजर आने वाले हैं। यह एक लव स्टोरी होगी। माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी सलमान खान का नाम प्रेम हो सकता है। इस फिल्म को सूरज बडज़ात्या ने लॉकडाउन के दौरान लिखा था, लेकिन वह इस कॉन्सेप्ट पर पिछले पांच साल से विचार कर रहे थे। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। जबसे इस फिल्म को लेकर खबरें सामने आई हैं, तबसे ही इस फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस में उत्सुकता देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *