पवनदीप के विनर चुने जाने के बाद उत्तराखंड में जश्न, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
15 अगस्त के दिन सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ और उत्तराखंड के पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विनर बन गए। उन्हें इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं।
वहीं पवनदीप के विजेता चुने जाने के बाद से उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर चल पड़ा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर पवनदीप को बधाई दी है।
उन्होंने लिखा है कि ‘उत्तराखंड के सपूत को जीत की शुाकामनाएं। बाबा केदार से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आपने देशभर के लोगों का दिल जीतने के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।’
उत्तराखण्ड के सपूत @PawandeepRajan को #IndianIdol2021 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बाबा केदार से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/2IEsYgXge6— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) August 15, 2021
पवनदीप को विरासत में मिला संगीत
पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिली है। पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश और ताऊ सतीश राजन ने उन्हें म्यूजिक सिखाया है। दादा स्व. रति राजन भी प्रसिद्ध लोकगायक थे।
उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर लोकगायक हैं। पवनदीप की नानी भी लोकगायिका थीं। पवनदीप की बहन ज्योतिदीप भी एक गायिका हैं। पवनदीप राजन गीत गाने के साथ ही कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं।