आकाश चोपड़ा ने 2021 के पांच बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज चुने, रोहित शर्मा समेत दो भारतीय लिस्ट में, विराट आउट
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2021 के पांच बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज चुने हैं। इस लिस्ट में उन्होंने दो भारतीय बल्लेबाजों को जगह दी है, लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं। आकाश की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट का। रूट के लिए कप्तान के तौर पर भले ही यह साल कुछ खास ना रहा हो, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर उनके लिए यह काफी खास साल रहा। रूट ने इस साल अभी तक 14 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 64.33 की औसत से 1544 रन बनाए हैं। रूट के अलावा इस साल और कोई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 1000 रनों के आंकड़ों तक भी नहीं पहुंच पाया है। वहीं दूसरे नंबर पर आकाश ने रोहित शर्मा को चुना है।
रोहित ने इस साल 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं। रोहित ने इंग्लैंड में जबर्दस्त बल्लेबाजी की और भारत को सीरीज में 2-1 से बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तीसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रखा है, जबकि चौथे नंबर पर श्रीलंका के लहिरु थिरिमाने हैं। इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर पाकिस्तान के फवाद आलम हैं। पंत ने इस साल 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 41.52 की औसत से 706 रन बनाए हैं। आकाश ने इस लिस्ट में थिरिमाने को जगह दी है, जबकि श्रीलंका की ओर से इस साल सबसे ज्यादा रन दिमुथ करुणारत्ने ने बनाए हैं, वहीं फवाद आलम से ज्यादा रन पाकिस्तान की ओर से आबिद अली के बल्ले से निकले हैं। विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों के लिए साल 2021 कुछ खास नहीं रहा और आकाश चोपड़ा की इस खास लिस्ट में इन तीनों में से किसी को जगह नहीं मिली है।