Home ब्लॉग सिंहावलोकन एवं भावी योजनाओं का सुअवसर है नूतन वर्ष

सिंहावलोकन एवं भावी योजनाओं का सुअवसर है नूतन वर्ष

गनेशी लाल

इस धरती पर जन्म लेना कठिन ही नहीं अपितु अत्यंत दुर्लभ है ऐसा देश-दुनिया के महान् कवियों एवं दार्शनिकों का मानना है। समय की सुई बारह महीने टिक-टिक की आवाज करती अपना साल भर का सफऱ तय करती है, हम सुनते हैं देखते हैं और कभी-कभी उस पर गौर भी कर लेते हैं गौर अक्सर हम तब करते हैं जब हमें उसकी विशेष आवश्यकता होती है जैसे किसी का जन्म, किसी का विवाह अथवा किसी की मृत्यु का समय, प्रथम दो अवसर हमें सुख देते और तीसरा हमें दुख देता है, कष्ट देता और जीवन के परम सत्य से परिचित भी करवाता है। इन तीन अवसरों के अतिरिक्त शायद ही हमें कभी जीवन की कोई महत्ता समझ में आती होगी, ऐसा नहीं है कि जीवन की महत्ता समझने के अवसर नहीं हैं अथवा दुर्लभ हैं किसी का जन्मदिन आया तो हम उसको बधाई देते हैं केक काटकर उत्सव मनाते हैं तरह-तरह से पार्टियां करते हैं जिसका जन्मदिन होता है वो भी खुश और मनाने वाले भी अति प्रसन्न! किंतु क्या हम कभी सोचते हैं कि ये बधाई जो हमें हमारे जन्मदिन पर दी जा रही है जो वाह-वाही हम लूट रहे हैं क्या यह केवल हमारे जीवित रहने का पुरस्कार मात्र है।

या कोई और बात है। मनुष्य जन्म लेता है,रोता है ,खेलता कूदता है दुनिया के रूप-रंग का हो जाता  अपने लिए तथा अपनों के लिए जीवन के अनेकानेक साधन जुटाता है तरह तरह की प्रक्रियाओं में खुद को व्यस्त रखता है और एक दिन समय आता है जब वह खुद नहीं रोता औरों को रुला देता है और संसार के अटल सत्य की घोषणा करता चला जाता है
• आया है सो जाएगा राजा रंक फक़ीर।।
हर आदमी इसी अनजाने, अद्भुत और अपरिहार्य क्रम में संख्याओं की भांति अपना किरदार करता चलता है क्या हम कभी सोचते हैं  ये धरती जहां हम जन्म लेते हैं बिना पैसे के जिसको हम गंदा करते हैं, ये पेड़-पौधे जिनसे हम आक्सीजन लेते हैं और अपने स्वाभिमानी जीवन की घोषणा करते हैं ये जीवनस्वरूप जल, हवा, नदियां, पहाड़, पर्वत, सागर, गौरैया, कबूतर, तोता- मैना तथा अन्य सूक्ष्मदर्शी कीटों से लेकर हाथी तक के वे सभी चराचर जगत के प्राणी जिनका हमारे जीवन को गढऩे में महत्वपूर्ण योगदान है, उपकार है इन्होंने हमारे लिए जितना किया है हम भी उनके लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इनके लिए कुछ कर सकें।  ये रिश्ते ये पड़ोसी ये देश और ये दुनिया क्या है इसका क्या अस्तित्व है ये क्यों है? कैसे है? कब तक रहेगी? क्या हम इन अनिवार्य  पर कभी विचार करते हैं आज हम पढ़े लिखे हैं स्वतंत्रत हैं पहले से ज्यादा धनी हैं हर क्षेत्र में आगे हैं। किंतु हमारी प्रगति अभी भी वैसी नहीं है जैसी होनी चाहिए थी। कारण ये है कि हमने भाषा को केवल मशीन समझा है और शब्दों को उसके निरर्थक पुर्जे।

हम जितना आगे बढ़ते जा रहे हैं हमारा अर्थ कम होता जा रहा है हम बहुत कुछ पीछे छोड़ते जा रहे हैं आज तो जैसे आगे जाने का मतलब ही अपना सर्वस्व छोडऩा हो गया है। ठीक एक वर्ष बाद हमारा जन्मदिन आता है हम बड़े हर्ष के साथ मनाते हैं बधाइयां बटोरते हैं सबको धन्यवाद देते हैं और चलते बनते हैं इसी प्रकार नव वर्ष भी है 2005 बीता तो 2006 आया 2007 आया, 2008 आया 2009 तथा इसी तरह समयचक्र में बद्ध होकर आज 2022 आ गया जब हम छोटे छोटे थे तो कल्पना नहीं कर सकते थे कि 2022 तक हम जीवित रहेंगे और उस समय अपने आसपास , अपने मित्रों,परिजनों एवं गुरुजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे होंगे किन्तु हमें इतना ज़रुर पता है कि हम अभी जीवित हैं और जीवित व्यक्ति को जीवित रहने की कुछ शर्तें होती हैं उसका शरीर दिखाई देते रहने से उसे जीवित नही माना लेना चाहिए उसमें आदमीयत की कसौटी के अनुसार आदमी होना चाहिए तब जीवित माना जाएगा। ऊपर कहा जा चुका है कि आज हमने भाषा को मशीन की तरह यूज़ करना शुरू कर चुके हैं, थैंक्यू जैसे शब्दों में ज्यादा कोई भाव नहीं रह गया बोलते बोलते ये शब्द घिस-पिट चुके हैं शब्दों से हम बहुत समृद्ध हो चुके हैं और-और होते जा रहे हैं किन्तु भाव कहीं छूटता जा रहा है।

धीरे-धीरे आज से सन् 2022 शुरू होने जा रहा है हर आदमी के जीवन का एक वर्ष कम हो चुका है हर साल की तरह मोबाइल में बधाइयों के ढेर लगे हैं सोशल मीडिया बधाइयों के बोझ से जूझ रही है पर शायद ही कोई होगा जिसने एक बार भी ये सोचा होगा कि मेरे जीवन का एक साल कम हो गया तथा अभी तक मैंने क्या क्या हासिल किया और कितना असफल रहा। जीवन के कर्ज का बोझ कितना उतारा तथा कितना शेष है आदि आदि! प्रत्येक नववर्ष केवल इसलिए नहीं आता कि हम केवल  हैप्पी न्यू ईयर कह कर अपने दायित्व का सम्पूर्ण निर्वहन समझ लें बल्कि नववर्ष की सबसे बड़ी सार्थकता इस पर है कि हम अपने गत वर्ष का गहन विश्लेषण एवं मूल्यांकन करें, सिंहावलोकन करें पीछे मुडक़र देखें अपनी कमियों एवं त्रुटियों से सीखें । जो कमी साल भर में रह गयी हो वो अगले साल पूरी करने पर कृत-संकल्प हों तथा हमेशा याद रखें कि हमारे जीवन का एक वर्ष कम हो गया। जैसा कि ऊपर कहा जा चुका है कि हमारा ये व्यक्तित्व केवल हमारा गढ़ा हुआ नहीं है बल्कि इसमें चराचर जगत का विशेष योगदान है इस आधार पर हम इस जगत के कण-कण के ऋणी हैं ऐसे में यदि हम साल भर में कुछ न करके केवल हैप्पी न्यू ईयर कह कर काम चला लेते हैं तो हम आलसी और नाकारा तो हैं ही साथ ही साथ कृतघ्न भी कहे जाएंगे।  इन्हीं शब्दों के साथ सभी को नववर्ष 2022 की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं!

RELATED ARTICLES

सेल्‍फी के लिए आए दिन युवाओं की जा रही जान

अमन भारत वीडियो बनाने के दौरान ऐसा लगता है कि विवेक का उपयोग करने के बजाय इस तरह की भेड़चाल में शामिल हो गए लोगों...

दुनियाभर में कैंसर के बढ़ते मामले चिंताजनक

-अमित बैजनाथ गर्ग गैर संचारी रोग यानी कि एनसीडीज के तहत आने वाले कैंसर को लेकर लैंसेट कमीशन की ओर से हालिया जारी नई रिपोर्ट...

आरक्षण का मुद्दा गरमाया

चुनाव प्रचार में इन दिनों आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। प्रारंभिक तौर पर आरक्षण को सबसे निचले वर्गों की जातियों को आर्थिक तथा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

मुख्यमंत्री ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक

नई दिल्ली से जारी किए दिशा-निर्देश नई दिल्ली/ देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से प्रदेश में वनाग्नि, पेयजल समस्या,...

सेल्‍फी के लिए आए दिन युवाओं की जा रही जान

अमन भारत वीडियो बनाने के दौरान ऐसा लगता है कि विवेक का उपयोग करने के बजाय इस तरह की भेड़चाल में शामिल हो गए लोगों...

रायबरेली से नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, बोले-‘मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ…

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। राहुल ने इस सीट...

लोग जानते हैं जब भी देश पर संकट आएगा राहुल गांधी इटली भागेंगे- सीएम योगी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वे...

चारधाम यात्रा – बसों के लिए पांच प्रतिशत बढ़ा किराया, जानिए अब कितना देना होगा शुल्क

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए नई किराया सूची जारी कर दी है। मालूम हो कि...

आईपीएल 2024 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस

बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में होगा मुकाबला  नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होनी...

आठ मई तक यमुनोत्री हाईवे पर प्रतिदिन तीन बार बंद रहेगा यातायात, जानिए वजह 

इस समय बंद रहेगा हाईवे  उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास भूस्खलन जोन के उपचार व मलबे को हटाने के लिए अगले पांच...

‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट पर सस्पेंस खत्म, 28 मई को अमेजन प्राइम पर होगी स्ट्रीम

जितेंद्र कुमार स्टारर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत वापस आ गई है, फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इसके पहले दो सीजन...

उत्तराखंड में जंगल की आग होने लगी बेकाबू, चारों तरफ धुआं फैलने से परेशानी में लोग 

लोगों के घरों तक पहुंच रही जंगलों की राख वन संपदा का हुआ भारी नुकसान  धुआं फैलने से श्वास रोगियों को हो रही समस्या  देहरादून। उत्तराखंड में...

प्रधानमंत्री मोदी यूपी की सात लोकसभा सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार, आज पहुचेंगे कानपुर 

यहाँ देखे प्रधानमंत्री मोदी के 2 दिन का कार्यक्रम लखनऊ। तीन चरण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चौथे और पांचवें चरण की लोकसभा...

Recent Comments