7 जनवरी तक निरस्त रहेंगी 16 सवारी रेलगाड़ियां
रुड़की। लक्सर से होकर गुजरने वाली कई सवारी गाड़ियां सोमवार से सात जनवरी तक निरस्त रहेंगी। इस दौरान कई अन्य गाड़ियों का समय और रूट बदलकर चलाया जाएगा। सहारनपुर मुरादाबाद रेल रूट के सीतापुर और रोजा स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर चल रहे काम के कारण विभाग ने चार दिन का ब्लॉक लिया है। सीतापुर से रोजा रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार से ट्रैक का दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम शुरू हुआ है। इस काम को देखते हुए मुरादाबाद मंडल प्रबंधन ने रेल मुख्यालय से चार दिन का ब्लॉक लिया है। चार दिन के ब्लॉक के दौरान अलग-अलग तारीखों पर कुल 16 ट्रेन निरस्त रहेंगी। इनके अलावा बीस रेलगाड़ियों का रूट या समय बदलकर चलाया जाएगा।
15211 जननायक एक्सप्रेस तीन व छह जनवरी को व 15212 पांच और आठ जनवरी को रद रहेगी। 05043 लखनऊ काठगोदाम स्पेशल पांच व छह जनवरी को और 05044 छह व सात जनवरी को नहीं चलेगी। 04511 नौचंदी एक्सप्रेस पांच से सात जनवरी को तथा 04512 चार से छह जनवरी तक निरस्त की गई है। 05127 व 05128 बनारस दिल्ली बनारस स्पेशल पांच-छह जनवरी में बंद रहेगी। 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस चार से छह जनवरी तक और 12238 पांच से सात जनवरी तक नहीं चलेगी। लखनऊ सहारनपुर स्पेशल ट्रेन भी तीन दिन तक रद की गई है। इनके अलावा बीस अन्य ट्रेनों में से कुछ को समय बदलकर तो कुछ को रूट बदलकर चलाने का भी निर्णय लिया गया है। जम्मू कोलकता छह जनवरी को जम्मू में निर्धारित समय से चार घंटे देरी से चलेगी। वहीं हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस छह जनवरी को हावड़ा से पांच घंटे देरी से चलेगी। नई दिल्ली डिब्रूगढ़ सात जनवरी को नई दिल्ली से एक घंटा देरी से रवाना होगी। मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक के कारण ट्रेनों में बदलाव किया गया है।