वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से करीब 12 लोगों की मौत, 13 लोग घायल
जम्मू-कश्मीर। कटरा में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी भवन परिसर में आज तडके हुई भगदड में 12 लोग मारे गए और 13 घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए श्री माता वैष्णो देवी नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य जारी है। और माता वैष्णो देवी की यात्रा पर रोक भी लगा दी गई है। वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से हुई जानमाल की क्षति से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवदेना। इसके अलावा पीएम मोदी ने मुआवजे का एलान करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से दो लाख रुपये व घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वहीं जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के साथ प्रार्थना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्हें घटना की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।