पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने किया 7 करोड की चार पेयजल योजनाओं का शिलान्यास
ऋषिकेश। डोईवाला के सोडा सरोली व आसपास के क्षेत्र के लोगों को अब पेयजल किल्लत से छुटकारा मिल सकेगा। बुधवार को यहां करीब सात करोड़ की लागत से शुरू होने वाली चार योजनाओं का शिलान्यास किया गया। बुधवार को डोईवाला के सोडा सरोली में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन पेयजल योजनाओं से क्षेत्र में पेयजल किल्लत खत्म होगी। बताया कि एक करोड़ 96 लाख 25 हजार की बड़ासी पेयजल योजना, 98 लाख 14 हजार की सोडा सरोली पेयजल योजना, एक करोड़ 98 लाख 96 हजार की भोपाल पानी पेयजल योजना, एक करोड़ 99 लाख की सोडा टफ्फर पेयजल योजना का कार्य शुरू होगा। इनमें कई किलोमीटर तक पेयजल लाइन, ट्यूबवेल, टैंक आदि का निर्माण किया जाएगा।
मौके पर जल निगम के अधिशासी अभियंता निशा सिन्हा, बृज भूषण गैरोला, इतवार सिंह रमोला, धीरेंद्र पंवार, दीवान सिंह रावत, राजेंद्र मनवाल, नितिन रावत, उषा सोलंकी, प्रवेश, मधु मनवाल, ममता देवी, अतुल पुंडीर, बालम सिंह, त्रिलोक रावत, सुरेंद्र मनवाल, मनोज सोलंकी, राम रक्षपाल, सुभाष मनवाल, गीता गुसाईं आदि उपस्थित रहे।