देहरादून ब्रेकिंग : नगर निगम में टैक्स भरने वालो का तांता
देहरादून। छूट सहित हाउस टैक्स भरने की आज आखिरी तारीख होने के कारण नगर निगम में भारी भीड़ रही। इस दौरान वहाँ कोई इंतजाम न होने के कारण लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ा।
नगर निगम में सोमवार को काफी संख्या में टेक्सधारक हाउस टैक्स जमा करवाने पहुंचे। टैक्स अनुभाग में लोगों की भीड़ रही। बताते चले कि नगर निगम द्वारा 28 फरवरी तक टैक्स जमा करने वालो को 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। इसी को देखते हुए आज काफी संख्या में लोग टैक्स जमा करने पहुंचे।
उधर नगर निगम ने हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत छूट की समयसीमा 28 फरवरी तय की है। आगे छूट को लेकर फिलहाल कोई निर्णय अभी नहीं हुआ है।