साल 2014 में आई आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘पीके’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. अब जल्द ही इसका सीक्वल बनने वाला है. फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने खुद इस बात का खुलासा किया. हालांकि इस बार पीके के पार्ट 2 में आमिर की जगह रणबीर कपूर स्टोरी को आगे ले जाते हुए दिखाई दे सकते हैं.
राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘पीके’ में आपने देखा होगा कि कैसे मूवी के आखिरी सीन में रणबीर कपूर नजर आए थे. इसमें उन्होंने छोटा-सा कैमियो रोल प्ले किया था. अब इसके सीक्वल में रणबीर, आमिर खान को रिप्लेस करते हुए मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिट फिल्म के आगामी सीक्वल को रणबीर ही आगे ले जाते हुए दिखेंगे.
पीके का सीक्वल बनाए जाने की पुष्टि निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने की. उन्होंने बताया कि वे अच्छे समय में ‘पीके’ का सीक्वल बनाएंगे. पिछले पार्ट में रणबीर कपूर के चरित्र को फिल्म के अंत की ओर ग्रह पर उतरते हुए दिखाया था. इसलिए अब, रणबीर ही कहानी को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि लेखक अभिजात जोशी ने अभी इसकी कहानी लिखी नहीं है. मगर इसके पूरे होते ही पार्ट 2 बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
पीके में लगा था हंसी का तड़का
फिल्म ‘पीके’ एक ऐसे किरदार के इर्दगिर्द घूमती नजर आई जो दूसरी दुनिया से आया था. वो देखने में भले ही इंसानों जैसा हो लेकिन उसकी समझ काफी ज्यादा थी. उसका स्वभाव सरल और सौम्य था. वो एक नए शहर में रहने आता है.हर स्थिति-परिस्थिति में सवाल पूछना पीके की आदत में शुमार था. पीके का किरदार इतना प्यारा और ईमानदार है कि लोग उसके सवाल का न चाहते हुए भी जवाब देते हैं और गाहे-बगाहे उसकी सोच के साथ खुद भी बह जाते हैं. मूवी में आमिर की दमदार एक्टिंग ने लोगों को खूब हंसने पर मजबूर किया.
नोट : यह खबर एजेंसी से आटो फीड ली गई है जिसे उत्तरभारतलाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है l