रुड़की l कोर्ट के आदेश पर रुड़की मेयर गौरव गोयल और उनके भाई समेत 6 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित की ओर से तकरीबन डेढ़ माह पहले कोतवाली में तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद भी मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था, जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोर्ट की शरण ली थी।
अब कोर्ट के आदेश पर मेयर पर मुकदमा गंगनहर कोतवाली में दर्ज किया गया है। पूरे मामले में महिला के पति का कहना है कि देर से ही सही आखिरकार उन्हें उम्मीद की किरण दिखाई दी है।
महिला के वकील ने बताया कि इस मामले में कोर्ट द्वारा उक्त महिला से छेड़खानी सहित अन्य लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया। उनका कहना है कि जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, उनमें गिरफ्तारी भी सम्भव है और आगे इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने भी मुकदमे की पुष्टि की है।
नोट : यह खबर एजेंसी से आटो फीड ली गई है जिसे उत्तरभारतलाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है l