मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को कांग्रेस की मीटिंग में बड़ा हंगामा हो गया। प्रदेश कार्यालय में मीटिंग के दौरान ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हालत हाथापाई तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच पहले बहस हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में यह मीटिंग 20 फरवरी को भोपाल बंद की रणनीति को लेकर बुलाई गई थी। इसमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे।
बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र बांटे जा रहे थे। इस दौरान दो अलग-अलग गुटों के कार्यकर्ता अपने इलाके में दूसरे को बंद की जिम्मेदारी देने को लेकर आक्रोश जताने लगे। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और कुछ ही देर में हाथापाई शुरू हो गई। मीटिंग में मौजूद लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से शांत किया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पार्टी के नेता इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।
नोट : यह खबर एजेंसी से आटो फीड ली गई है जिसे उत्तरभारतलाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है l