पौड़ी l उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिर बढऩे लगे हैं। शिक्षकों के संक्रमित मिलने से जिले के ब्लाक खिर्सू में 19, पौड़ी में 24, कोट व पाबौ में 20-20 और कल्जीखाल ब्लाक में 1 स्कूल पांच दिनों के लिए बंद किया गया है। गुरुवार को प्रदेश में 480 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 64065 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पौड़ी में सबसे अधिक 118 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें चार विकासखंडों के 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके बाद संबंधित स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में 2 नवंबर को स्कूल खोले गए हैं । छात्रों की पढ़ाई को मध्यनजर रखते हुए कक्षाऐं शुरू की गईं, लेकिन पौड़ी जिले के 70 से 80 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी है इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है । जिसके बाद विभाग की और से मुख्या शिक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के 84 सरकारी स्कूल अगले अगले 5 दिनों तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। प्रशासन के आदेशों पर सैनेटाइजेशन प्रक्रिया शुरू दी गयी है। वहीं एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।