अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिलों में कुछ युवाओं पर शराब का ऐसा सुरूर छाया कि वो बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। हद तो तब हो गई जब एक युवती ने बीच सड़क पर भी अपने सारे कपड़े उतारकर जमकर गाली गलौच करने लगी। वारदात का कुछ लोग वीडियो बनाने लगे तो कुछ ने पुलिस को फोन किया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उपद्रव करने वाले सभी वहां से फरार हो गए। घटना अल्मोड़ा के माल रोड स्थित एक बार बी है।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में मॉल रोड में एक बार के सामने नशे में धुत कुछ युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे। मौके पर एक युवती भी मौजूद थी युवती ने खुद के बारे में चिल्लाते हुए और बीच बाजार में अपने कपड़े उतारकर पूरे सड़क में हंगामा करने लगी। बिना कपड़े की यह युवती वहां मौजूद लोगों को अश्लील गालियां देने लगी और लोगों से ही लड़ने लगी। आरोप है कि युवती ने बहुत ज्यादा नशा किया हुआ था और बीच में आने वाले लोगों से भी मारपीट करने पर उतारू हो गई। जानकारी के मुताबिक यह बवाल रात के करीब 9:45 बजे शुरू हुआ। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर सभी की तलाश कर रही है और पकड़े जाने पर कार्रवाई के बाद कर रही है।
(वीडियो साभार-Creative News Express)
(खबरे एजेंसी से ली गई है जिसे उत्तर भारत लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है)