ऊधमसिंह नगर : अनाज मंडी में रजिस्ट्रेशन ना होने से किसान परेशान हैं. इसके चलते गदरपुर अनाज मंडी में हंगामा खड़ा हो गया. एफसीआई के तौल कांटे पर रजिस्ट्रेशन न होने से किसानों में गुस्सा है. किसान हर्ष पाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर देश में कहीं भी अपनी फसल को बेचने की बात करते हैं. वहीं, इसकी विफलता गदरपुर अनाज मंडी में रोजाना देखने को मिल रही है.
किसान जब रजिस्ट्रेशन करवाने मंडी पहुंचे तो मंडी प्रभारी ने यह कहकर मना कर दिया कि उनके क्षेत्र का मामला नहीं है. किसानों का कहना है कि वो उत्तर प्रदेश की किसान नहीं हैं. उत्तराखंड के ही किसान हैं. एसडीएम से वार्ता के बाद उनका रजिस्ट्रेशन हो पाया.
किसान देवेंद्र चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि वोट लेने के समय आता है, लेकिन किसानों के साथ कोई भी किसी भी दल का जनप्रतिनिधि खड़ा नहीं होता है. यहां किसानों को रोज परेशानियां हो रही हैं, लेकिन ना तो अधिकारी देखने-सुनने को तैयार हैं और ना ही कोई कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मुकि बात सुन रह है. उनक कहना है कि पूर्व में विधायक राजकुमार ठुकराल को फोन किया गया था, लेकिन वह भी नहीं आये.