रामनगरः उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट बुधवार को जारी हो गए। सुबह से ही विद्यार्थी रिजल्ट देखने के लिए परेशान रहे। एक तरह बोर्ड की वेबसाइट एक महीने से खराब है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की ओर से जारी वैकल्पिक वेबसाइट भी खराब मौसम के चलते खुलने में परेशानी आ रही है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है। वेबसाइट सही कराने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अब तक वेबसाइट सही नहीं हो पाई है। ऐसे में अब uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया गया है।
इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने प्रदेश में टाप किया है। नैनीताल के युगल जोशी दूसरे स्थान पर और ऋषिकेश के राहुल यादव तीसरे स्थान पर रहे। हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी टापर रहे। काशीपुर की जिज्ञासा दूसरे व पौढी गढ़वाल की शिवानी रावत तीसरे स्थान पर रहीं। गौरतलब है कि इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।