(एजेंसी) रूद्रप्रयाग। दिल दहला देने वाली घटना रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के जकोट कमसाली गांव की है, जहां बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक दम्पति के शव बन्द कमरें में पड़े हुए हैं, सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली, एसएचओ अगस्त्यमुनि के मय फोर्स मौके पर पहुचे, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजे का कुंड़ा तोड़कर खोला तो अन्दर पति का शव फांसी से झूल रहा था, वही पत्नी का शव भी जमीन पर पड़ा हुआ था।
सूत्रों के अनुसार जकोट कमसाली का निवासी बलदेव उम्र 33 वर्ष की दो वर्ष पूर्व ही 20 वर्षीय ज्योति से विवाह हुआ था, बताया जा रहा है कि बलदेव शराब का भी आदी था, कुछ समय पहले तक बलदेव लुहार का काम करता था, लेकिन अब गाय पालने के साथ ही गांव में ही मजदूरी किया करता था, बीते कुछ दिनों से बलदेव डिस्प्रेशन में चल रहा था, बताया जा रहा है कि बलदेव की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।
जानकारी के अनुसार ये कहासुनी मारपीट में बदल गयी, और और बलदेव ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, और खुद भी फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, घटना स्थल का निरीक्षण के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली ने बताया कि पूरे मामले में तहसीलदार ऊखीमठ श्रेय गुनसोला ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर ली है, और दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही पूरा मामला खुल पायेगा।
(खबर एजेंसी से ली गई है जिसे उत्तर भारत लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आशीष कुमार ध्यानी के नेतृत्व में और उनके मार्गदर्शक मंडल के सहयोग से उत्तर भारत लाइव की खबरें एसएमएस के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराई जाती थी। जिसमें राज्यों के साथ ही तात्कालिक समाचारों का समावेश ज्यादा किया जाता था।